नवीनतम लेख

बड़े तुम्हारे है उपकार मैया(Bade Tumhare Hai Upkar Maiya)

बड़े तुम्हारे है उपकार मैया,

तुमने जो होके दयाल,

हमारे दुःख दूर किए है ॥


बड़े तुम्हारे है उपकार मैया,

करके हमारा भी खयाल,

हमारे दुःख दूर किए है ॥


तू है मंगल करनी माँ,

तू ही चिंता हरनी माँ,

सारे जग में धूम तेरी,

तू है जग की जननी माँ,

गंगा जल सी पावन हो,

भक्तो की मन भावन हो,

सूखे नीरस जीवन में,

तुम ही दया का सावन हो,

ऋणी तुम्हारा है संसार मैया,

तुमने जो होके दयाल,

हमारे दुःख दूर किए है ॥


चरण तुम्हारे पड़े जहाँ,

खुशियां बरसे सदा वहां,

नजर दया की पड़ते ही,

हर मुश्किल हो जाए आसां,

जादू नाम तुम्हारा माँ,

तुम हो अमृत धारा माँ,

कंकड़ को जब छूती हो,

बने गगन का तारा माँ,

तुमको नमस्कार सौ बार मैया,

तुमने जो होके दयाल,

हमारे दुःख दूर किए है ॥


बड़े तुम्हारे है उपकार मईया,

तुमने जो होके दयाल,

हमारे दुःख दूर किए है ॥


बड़े तुम्हारे है उपकार मईया,

करके हमारा भी खयाल,

हमारे दुःख दूर किए है ॥

श्री हनुमान साठिका (Shri Hanuman Sathika)

जय जय जय हनुमान अडंगी ।
महावीर विक्रम बजरंगी ॥

चंद्रदर्शन कब करें

हिंदू धर्म में चंद्र दर्शन को अत्यंत पवित्र और लाभकारी माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चंद्रमा मन के संचालन का कारक होता है। चंद्र दर्शन के दिन चंद्र देव की पूजा करने से मन को शांति, जीवन में समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। ज्योतिष के अनुसार कमजोर चंद्रमा वाले जातकों को विशेष रूप से इस दिन व्रत और पूजा करनी चाहिए।

बांके बिहारी तेरे नैना कजरारे, नजर ना लग जाए (Banke Bihari Tere Naina Kajrare Nazar Na Lag Jaye)

बांके बिहारी तेरे नैना कजरारे,
नजर ना लग जाए,

मेरे बाबा तुझे किसने सजाया, दिल गया हार सांवरे (Mere Baba Tujhe Kisne Sajaya Dil Gaya Haar Sanware)

मेरे बाबा तुझे किसने सजाया,
दिल गया हार सांवरे,