नवीनतम लेख

बाबा मुझे ये तो बता कोई इतना भी देता है क्या (Baba Mujhe Ye To Bata Koi Itna Bhi Deta Hai Kya)

बाबा मुझे ये तो बता,

कोई इतना भी देता है क्या,

दिया तूने जितना,

तूने बना दी है औकात,

बाबा थाम के मेरा हाथ,

दिया तूने जितना,

दिया तूने जितना,

बाबा मुझें ये तो बता,

कोई इतना भी देता है क्या,

दिया तूने जितना ॥

जितना मैं परेशां था,

उतना तू मेहरबां था,

हर इक क़दमों का मेरे,

बाबा तू निगेहबाँ था,

आने ना दी कोई आंच,

तूने बना दी मेरी बात,

दिया तूने इतना,

तूने बना दी है औकात,

बाबा थाम के मेरा हाथ,

दिया तूने जितना ॥


जो तुझसे मिला है मुझे,

क्या दे पाऊंगा तुझे,

तूने ही जलाए है,

दीपक जो थे मेरे बुझे,

जीवन में उजाला तू,

मेरा रखवाला तू,

दिया तूने इतना,

तूने बना दी है औकात,

बाबा थाम के मेरा हाथ,

दिया तूने जितना ॥


बाबा है दानी तू,

और मैं अज्ञानी हूँ,

बदले दुनिया सारी,

बाबा ना बदलना तू,

रहे कृपा का सर पे हाथ,

भूलूँ ना कभी मैं ये बात,

दिया तूने इतना,

तूने बना दी है औकात,

बाबा थाम के मेरा हाथ,

दिया तूने जितना ॥


बाबा मुझे ये तो बता,

कोई इतना भी देता है क्या,

दिया तूने जितना,

तूने बना दी है औकात,

बाबा थाम के मेरा हाथ,

दिया तूने जितना,

दिया तूने जितना,

बाबा मुझें ये तो बता,

कोई इतना भी देता है क्या,

दिया तूने जितना ॥


भक्तो के घर कभी आओ माँ (Bhakton Ke Ghar Kabhi Aao Ma)

भक्तो के घर कभी आओ माँ,
आओ माँ आओ माँ आओ माँ,

किसलिए आस छोड़े कभी ना कभी (Kisliye Aas Chhauden Kabhi Na Kabhi)

किस लिए आस छोड़े कभी ना कभी,
क्षण विरह के मिलन में बदल जाएंगे ।

सोमवती अमावस्या पर पितृ चालीसा का पाठ

साल 2024 की पौष माह की अमावस्या सोमवार, 30 दिसंबर को पड़ रही है। यह साल 2024 की आखिरी अमावस्या होने वाली है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर भगवान शिव की पूजा का विधान है।

मोहे रंग दो अपने ही रंग में, मोहे ओ सांवरिया(Mohe Rang Do Apne Hi Rang Mein Mohe O Sawariya)

नैना लागे जब मोहन से,
नैना को कुछ रास ना आए,

यह भी जाने