नवीनतम लेख

अंजनी के लाला, एक बार मिला दे मोहे राम से: भजन (Anjani Ke Lala Ek Baar Mila De Mohe Ram Se)

अंजनी के लाला,

एक बार मिला दे मोहे राम से ॥


ओ मतवारे राम तुम्हारी,

बात कभी ना टाले,

अर्जी सुन ले तेरे दास की,

भक्तो के रखवाले जी,

अँजनी का लाला,

एक बार मिला दे मोहे राम से ॥


तू सेवक है सियाराम का,

मैं पायक हूँ तेरा,

एक जनम क्या सात जनम तक,

दास रहूं मैं तेरा जी,

अँजनी का लाला,

एक बार मिला दे मोहे राम से ॥


तेरे ह्रदय में ओ बाबा,

सियाराम का डेरा,

दर्शन से मिट जाए मेरे,

जनम जनम का फेरा,

अँजनी का लाला,

एक बार मिला दे मोहे राम से ॥


राम दुलारे तुमको दूँ मैं,

राम प्रभु की दुहाई,

‘हर्ष’ तेरे सेवक की बाबा,

करले आज सुनवाई जी,

अँजनी का लाला,

एक बार मिला दे मोहे राम से ॥


अंजनी के लाला,

एक बार मिला दे मोहे राम से ॥


अगर प्यार तेरे से पाया ना होता (Agar Pyar Tere Se Paya Na Hota)

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता,
तुझे श्याम अपना बनाया ना होता ॥

कोई ऐसी खोल नहीं है (Koi Aisi Khol Nahin)

कोई ऐसी खोल नहीं है,
जिसमें तू छुप पायेगा ॥

माँ! मुझे तेरी जरूरत है(Maa! Mujhe Teri Jarurat Hai)

माँ ! मुझे तेरी जरूरत है ।
कब डालोगी, मेरे घर फेरा

काशी नगरी से, आए है शिव शम्भू - भजन (Kashi Nagri Se Aaye Hai Shiv Shambhu)

सुनके भक्तो की पुकार,
होके नंदी पे सवार,

यह भी जाने