नवीनतम लेख

अगर प्यार तेरे से पाया ना होता (Agar Pyar Tere Se Paya Na Hota)

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता,

तुझे श्याम अपना बनाया ना होता ॥


ना होती तमन्ना हि, तेरे मिलन की,

अगर मेरे मन को तु, भाया ना होता,

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ॥


लबो पे तेरा ये, तरना ना होता,

अगर तीर दिल से, चलाया ना होता,

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ॥


ना फिरती मैं तेरे, लिए मारि मारि,

अगर तुने खुद ही, रुलाया ना होता,

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ॥


तो मै भी निराशा में, आशा ना रखती,

किसी के लिये गर तु, आया ना होता,

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ॥


ये बेदर्द दुनिया, मुझे कुछ तो कहती,

अगर तुने दिल से, बुलाया ना होता,

​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता ॥

BhaktiBharat Lyrics


​अगर प्यार तेरे से पाया ना होता,

तुझे श्याम अपना बनाया ना होता ॥

मासिक शिवरात्रि में ऐसे करें भोलेनाथ की पूजा

हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व है। यह पर्व हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों को विशेष फल की प्राप्ति होती है।

मां ज्वाला देवी की कथा

मां भगवती के 51 शक्तिपीठों में से एक, ज्वालामुखी मंदिर, अपनी अनूठी विशेषता के लिए प्रसिद्ध है। इसे 'जोता वाली मंदिर' के नाम से भी जाना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माता सती के शरीर के टुकड़े जहां-जहां गिरे, वहां-वहां शक्तिपीठ स्थापित हुए।

कब है सोमवती अमावस्या

अमावस्या तिथि प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि होती है। इस तिथि का विशेष महत्व माना गया है। इस दिन स्नान-दान करने से पितरों की आत्मा को शांति प्राप्त होती है।

रुक्मिणी अष्टमी पूजा विधि

सनातन धर्म के लोगों की भगवान कृष्ण से खास आस्था जुड़ी है। कृष्ण जी को भगवान विष्णु का ही एक अवतार माना जाता है, जो धैर्य, करुणा और प्रेम के प्रतीक हैं।

यह भी जाने