नवीनतम लेख

आयो नंदगांव से होली खेलन नटवर नंद किशोर (Aayo Gandgaon Se Holi Khelan Natwar Nand Kishor)

आयो नंदगांव से होली खेलन नटवर नंद किशोर ।

आयो नंदगांव से होली खेलन नटवर नंद किशोर ।

नटवर नंद किशोर, आयो छलिया मखन चोर ।

आयो राधे राधे, आयो राधे राधे, आयो राधे राधे

आयो नंदगांव से होली खेलन नटवर नंद किशोर ।


आयो नंदगाँव से होरी खेलन नटवर नन्द किशोर ।

नटवर नन्द किशोर छलिया माखन चोर ।


संग में ग्वाल बाल मस्ताने, रबड़ी टिकिया घोटे छाने।

सजे स्वांग में ढप मनमाने ।

बने सखा पर लगे जनाने ।

भेट गुलाल हाथ पिचकारी, छाए रहे चहुं ओर।


आयो नंदगाँव से होरी खेलन नटवर नन्द किशोर ।

नटवर नन्द किशोर छलिया माखन चोर ।


संघ झांझ ढप ढोल बजावत ।

तरह-तरह की गारी गावत ।

होली है, होली है शोर मचावत ।

अबीर गुलाल उड़ावत लावत भर भर बोर।


आयो राधे राधे, आयो राधे राधे, आयो राधे राधे

आयो नंदगाँव से होरी खेलन नटवर नन्द किशोर ।

नटवर नन्द किशोर छलिया माखन चोर ।


भीखम सखा फाग नहीं पावे ।

पकड़ जनानौ साज सजावे ।

घेर सकल सब नाच नचावे ।

इत में घेरूं गली रंगीली, उत्त साकली खोल।


आयो राधे राधे, आयो राधे राधे, आयो राधे राधे

आयो नंदगाँव से होरी खेलन नटवर नन्द किशोर ।

नटवर नन्द किशोर छलिया माखन चोर ।


यह है नंद गांव के पंडा ।

गाय चरावे बीने कांडा ।

आए लिन्हे ढाल प्रचंडा ।

झंडा छीन लगाओ डंडा, कर देओ भांडा फोड़ ।


आयो राधे राधे, आयो राधे राधे, आयो राधे राधे

आयो नंदगाँव से होरी खेलन नटवर नन्द किशोर ।

नटवर नन्द किशोर छलिया माखन चोर ।


आयो राधे राधे, आयो राधे राधे, आयो राधे राधे

आयो नंदगाँव से होरी खेलन नटवर नन्द किशोर ।

नटवर नन्द किशोर छलिया माखन चोर ।

वीणा वादिनी, ज्ञान की देवी - भजन (Veena Vadini Gyan Ki Devi)

वीणा वादिनी, ज्ञान की देवी,
अपनी दया बरसा देना,

छठ पूजा विधि

छठ पूजा एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो सूर्य देव और छठी मैया की पूजा के लिए मनाया जाता है। यह त्योहार पूरे भारत में मनाया जाता है लेकिन बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में इसका विशेष महत्व है।

दीवाली से पहले खरीदारी का श्रेष्ठ मुहूर्त

24 अक्टूबर को खरीदारी के लिए दुर्लभ संयोग बन रहा है। इसे ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है।

कालाष्टमी पर क्या दान करें?

वैदिक पंचांग के अनुसार, हर माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष यानी 2024 के नवंबर माह में ये तिथि 22 तारीख को पड़ रही है। इस दिन भगवान शिव के रौद्र रूप काल भैरव देव की विधिपूर्वक पूजा की जाती है, जो तंत्र-मंत्र साधकों के लिए विशेष महत्व रखती है।

यह भी जाने