नवीनतम लेख

आये नवरात्रे मैया, उपकार कीजिय (Aaye Navratre Maiya, Upkar Kijiye)

अब करके दया,

हम बच्चों का उद्धार कीजिये,

आये नवरात्रे मैया,

उपकार कीजिये,

अब करके दया,

हम बच्चों का उद्धार कीजिये ॥


माँ सिंह सवारी करके,

अब जल्दी से आ जाओ,

हर घर में ज्योतावाली,

खुशियों के दीप जलाओ,

हम दीनो पर,

ममता की बौछार कीजिये,

अब करके दया,

हम बच्चों का उद्धार कीजिये ॥


हम बालक मेहरावाली,

हमें अपने गले लगाओ,

परिवार पे हम बच्चो के,

अपनी ये मेहर बरसाओ,

मझधार पड़ी,

जो नैया वो भव पार कीजिये,

अब करके दया,

हम बच्चों का उद्धार कीजिये ॥


धन दौलत सोना चांदी,

महलों की चाह नहीं है,

हर पल सेवा मैं रहूं बस,

मेरे मन आस यही है,

इस ‘अमन’ की इतनी,

अर्ज़ी माँ स्वीकार कीजिये,

अब करके दया,

हम बच्चों का उद्धार कीजिये ॥


अब करके दया,

हम बच्चों का उद्धार कीजिये,

आये नवरात्रे मैया,

उपकार कीजिये,

अब करके दया,

हम बच्चों का उद्धार कीजिये ॥

जैसे होली में रंग, रंगो में होली (Jaise Holi Mein Rang Rango Mein Holi)

जैसे होली में रंग,
रंगो में होली

राम नाम से जगमग है (Ram Naam Se Jagmag Hai)

वो कितने धनवान धनी जो
राम के दर्शन पाते हैं

स्कंद षष्ठी व्रत पूजा विधि

हर महीने शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को स्कंद षष्ठी व्रत रखा जाता है। स्कंद षष्ठी व्रत जीवन में शुभता और समृद्धि लाने का एक विशेष अवसर है। इस दिन भगवान कार्तिकेय की पूजा विधिपूर्वक करने से व्यक्ति के सभी दुख दूर होते हैं।

माँ अंजनी के लाल, कलयुग कर दियो निहाल(Maa Anjani Ke Lal Kalyug Kar Diyo Nihaal)

माँ अंजनी के लाल,
कलयुग कर दियो निहाल,

यह भी जाने