नवीनतम लेख

आये है गणेश बप्पा, आज मोरे आंगना (Aaye Hai Ganesh Bappa, Aaj More Angana)

आये है गणेश बप्पा,

आज मोरे आंगना,

आये मोरे आंगना,

जी आये मोरे आंगना,

आये हैं गणेश बप्पा,

आज मोरे आंगना ॥


चरण पखारूँ माथे तिलक लगाऊं रे,

प्रथमे गणेश पूजा आरती सजाऊँ रे,

झोलियाँ फैलाओ मांगो,

दिल से जो है माँगना,

आये हैं गणेश बप्पा,

आज मोरे आंगना ॥


माँ को भी लाए रिद्धि सिद्धि को भी लाए,

शुभ और लाभ संग में शिव जी भी आए,

भादो का महीना शुभ है,

पावन सुहावना,

आये हैं गणेश बप्पा,

आज मोरे आंगना ॥


बल और बुद्धि साहस करते प्रदान है,

बोलो तो गणेश बप्पा बड़े ही महान है,

प्रेम से पुकारो ‘योगी’,

देव आए आंगना,

आये हैं गणेश बप्पा,

आज मोरे आंगना ॥


आये है गणेश बप्पा,

आज मोरे आंगना,

आये मोरे आंगना,

जी आये मोरे आंगना,

आये हैं गणेश बप्पा,

आज मोरे आंगना ॥

गणपति के चरणो में, ध्यान लगा ले रे (Ganpati Ke Charno Mein Dhyan Laga Le Re)

गणपति के चरणों में,
ध्यान लगा ले रे,

बाबा तुम जो मिल गए - श्री श्याम (Baba Tum Jo Mil Gaye)

वो नाव कैसे चले
जिसका कोई खेवनहार ना हो,

आरती अन्नपूर्णा माता जी की (Aarti Annapurna Mata Ji Ki)

बारम्बार प्रणाम, मैया बारम्बार प्रणाम।
जो नहीं ध्यावे तुम्हें अम्बिके,कहां उसे विश्राम।

अयोध्या करती है आव्हान (Ayodhya Karti Hai Awhan)

अयोध्या करती है आव्हान,
ठाट से कर मंदिर निर्माण ॥

यह भी जाने