नवीनतम लेख

आया पावन सोमवार (Aaya Pawan Somwar)

आया पावन सोमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए,

चलो शिव मंदिर को जाए,

शिव जी का दर्शन पाए,

आया पावन सोंमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए ॥


ले लो पूजा की थाली,

और धुप और दीप सजा लो,

गंगा जल का एक लोटा,

शिव पिंडी को नहला लो,

करो बम बम की जयकार,

चलो शिव मंदिर को जाए,

आया पावन सोंमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए ॥


है सोमवार व्रत न्यारा,

ये सोए भाग्य जगाए,

इस व्रत को रखने वाला,

मुंह माँगा फल है पाए,

हो जाए भव से पार,

चलो शिव मंदिर को जाए,

आया पावन सोंमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए ॥


शिव शंकर औघड़ दानी,

देवों में कोई ना सानी,

पिए विष का हलाहल प्याला,

मेरे नील कंठ वरदानी,

श्रष्टि के पालनहार,

चलो शिव मंदिर को जाए,

आया पावन सोंमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए ॥


आया पावन सोमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए,

चलो शिव मंदिर को जाए,

शिव जी का दर्शन पाए,

आया पावन सोंमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए ॥

मैया सदा मुझ पर, किरपा की नजर रखना (Maiya Sada Mujh Par Kirpa Ki Nazar Rakhna)

मैया सदा मुझ पर,
किरपा की नजर रखना,

श्री नृसिंह द्वादशनाम स्तोत्रम्

नरसिंह द्वादशी के दिन भगवान विष्णु के सिंह अवतार की पूजा की जाती है। पौराणिक कथा और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी तिथि पर भगवान विष्णु ने भक्त प्रहलाद की रक्षा करने के लिए नरसिंह रूप में अवतार लेकर हिरण्यकश्यप का वध किया था।

तेरे नाम का करम है ये सारा (Tere Naam Ka Karam Hai Ye Sara)

तेरे नाम का करम है ये सारा,
भक्तो पे छाया है सुरूर शेरावालिये,

सर को झुकालो, शेरावाली को मानलो(Sar Ko Jhukalo Sherawali Ko Manalo)

सर को झुकालो,
शेरावाली को मानलो,

यह भी जाने