नवीनतम लेख

आया पावन सोमवार (Aaya Pawan Somwar)

आया पावन सोमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए,

चलो शिव मंदिर को जाए,

शिव जी का दर्शन पाए,

आया पावन सोंमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए ॥


ले लो पूजा की थाली,

और धुप और दीप सजा लो,

गंगा जल का एक लोटा,

शिव पिंडी को नहला लो,

करो बम बम की जयकार,

चलो शिव मंदिर को जाए,

आया पावन सोंमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए ॥


है सोमवार व्रत न्यारा,

ये सोए भाग्य जगाए,

इस व्रत को रखने वाला,

मुंह माँगा फल है पाए,

हो जाए भव से पार,

चलो शिव मंदिर को जाए,

आया पावन सोंमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए ॥


शिव शंकर औघड़ दानी,

देवों में कोई ना सानी,

पिए विष का हलाहल प्याला,

मेरे नील कंठ वरदानी,

श्रष्टि के पालनहार,

चलो शिव मंदिर को जाए,

आया पावन सोंमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए ॥


आया पावन सोमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए,

चलो शिव मंदिर को जाए,

शिव जी का दर्शन पाए,

आया पावन सोंमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए ॥

नामकरण संस्कार पूजा विधि

नामकरण संस्कार हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में से एक है, जिसमें बच्चे को उसकी पहचान दी जाती है। यह बच्चे के जीवन का पहला अनुष्ठान होता है।

भला किसी का कर ना सको तो (Bhala Kisi Ka Kar Na Sako Too)

भला किसी का कर ना सको तो,
बुरा किसी का मत करना,

मेरे घर गणपति जी है आए (Mere Ghar Ganpati Ji Hai Aaye)

मेरे घर गणपति जी है आए,
मेरे घर गणपति जी है आये,

सफला एकादशी पर अर्पित करें ये चीजें

पौष माह की कृष्ण पक्ष की सफला एकादशी का व्रत विशेष माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की उपासना करने और व्रत रखने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

यह भी जाने