नवीनतम लेख

आरंभ कीजिए, प्रारंभ कीजिए (Aarambh Kijiye, Prarambh Kijiye)

आरंभ कीजिए, प्रारंभ कीजिए,

त्रैलोक्य पूज्य है राम नाम, शुभारंभ कीजिए,

आरंभ कीजिए, प्रारंभ कीजिए,

त्रैलोक्य पूज्य है राम नाम, शुभारंभ कीजिए,


सीताराम के जाप से, पाप पूंज हो नष्ट जी

सीताराम के जाप से, पाप पूंज हो नष्ट जी

लौकिक पारलौकिक त्रिबिध ताप हो नष्ट जी

आरंभ कीजिए, प्रारंभ कीजिए,

आरंभ कीजिए, प्रारंभ कीजिए,

संग जानकी जगदंब, शुभारंभ कीजिए,

आरंभ कीजिए, प्रारंभ कीजिए

त्रैलोक्य पूज्य है रामनाम शुभारंभ कीजिए,


ईसन के हैं ईस, महाराजा राजधिराज जी

ईसन के हैं ईस, महाराजा राजधिराज जी

दीनबंधु वो कृपासिंधु पतितों का रखते लाज जी

आरंभ कीजिए प्रारंभ कीजिए

तजि काम क्रोध मद लोभ दंभ शूभारंभ कीजिए

आरंभ कीजिए प्रारंभ कीजिए

त्रैलोक्य पूज्य है रामनाम शुभारंभ कीजिए


कोटि मनोज लजावनिहारे रघुकूल राजदूलारे

कठिनभुमि कोमल पदगामी राजीव लोचनप्यारे

आरंभ कीजिए प्रारंभ कीजिए


शिकारीनाथ अवलंब किए शुभारंभ कीजिए

आरंभ कीजिए प्रारंभ कीजिए

त्रैलोक्य पूज्य है रामनाम शुभारंभ कीजिए

संसार ने जब ठुकराया तब द्वार तेरे प्रभु आया(Sansaar Ne Jab Thukraya)

संसार ने जब ठुकराया
तब द्वार तेरे प्रभु आया ॥

मेरी विनती है तुमसे गौरा रानी (Meri Vinti Yahi Hai Gaura Rani)

मेरी विनती है तुमसे गौरा रानी,
शिवजी से हमें जोड़े रखना,

जया एकादशी पर इन मंत्रों का जाप करें

जया एकादशी के दिन आपको मां लक्ष्मी के इन नामों का जाप जरूर करना चाहिए। इस दिन विधिवत रूप से श्री हरि और मां लक्ष्मी की पूजा और उपासना की जाती है।