नवीनतम लेख

आज है जगराता माई का, माँ को मना लेना (Aaj Hai Jagrata Mai Ka Maa Ko Mana Lena)

आज है जगराता माई का,

माँ को मना लेना,

अरे ऐ भईया जी,

जरा ताली बजा लेना,

हाथ उठा के जोर लगा,

जयकारे लगा लेना,

अरे ऐ बहना जी,

जरा ताली बजा लेना ॥


मिलेगा जो मांगो तुमको,

नहीं कोई शंका,

सारी दुनिया में बजता है,

माई का डंका,

माई के दर पे,

शेरा वाली के दर पे,

जोत जली है,

सर को झुका लेना,

अरे ऐ भईया जी,

जरा ताली बजा लेना ॥


ये हैं मेहरा वाली मैया,

सबको खिलाती है,

बिछड़े हुए सभी को मैया,

पल में मिलाती है,

माई के दर पे,

मेरी माई के दर पे,

जोत जली है,

सर को झुका लेना,

अरे ऐ भईया जी,

जरा ताली बजा लेना ॥


चिंतपूर्णी मैया सबकी,

चिंता मिटाती है,

हारे हुए सभी को मैया,

तू ही जिताती है,

भक्त सुनाये,

माँ की महिमा,

तू संग में गा लेना,

अरे ऐ भईया जी,

जरा ताली बजा लेना ॥


आज है जगराता माई का,

माँ को मना लेना,

अरे ऐ भईया जी,

जरा ताली बजा लेना,

हाथ उठा के जोर लगा,

जयकारे लगा लेना,

अरे ऐ बहना जी,

जरा ताली बजा लेना ॥


मै हूँ बेटी तू है माता: भजन (Main Hoon Beti Tu Hai Mata)

मै हूँ बेटी तू है माता,
ये है जनम-जनम का नाता ।

ऐ री मैं तो प्रेम दिवानी (Ae Ri Main To Prem Diwani)

ऐ री मैं तो प्रेम-दिवानी,
मेरो दर्द न जाणै कोय ।

मैया जी घर आए (Maiya Ji Ghar Aaye)

मैया जी घर आए,
गौरी माँ, माँ शारदा,

मेरा दिल तो दीवाना हो गया, मुरली वाले तेरा (Mera Dil To Deewana Ho Gaya Murli Wale Tera)

मेरा दिल तो दीवाना हो गया, मुरली वाले तेरा,

यह भी जाने