नवीनतम लेख

Bhole Baba Ke Bhajan: आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे

image
Your browser does not support the audio element.

आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में ॥


सुन डमरू की आवाज, गणपति जी आ गये,

रिद्धि सिद्धि को लेकर के मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे ॥


आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में ॥


सुन डमरू की आवाज, कान्हा जी आ गए,

राधा माँ को लेकर के, मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे ॥


आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में ॥


सुन डमरू की आवाज,विष्णु जी आ गए,

लक्ष्मी माँ को लेकर के मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे ॥


आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में ॥


सुन डमरू की आवाज, ब्रम्हा जी आ गए,

माँ सरस्वती को लेकर, मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे ॥


आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में ॥


सुन डमरू की आवाज, श्री राम आ गए,

सीता माँ को लेकर के, मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे ॥


आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में ॥


आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में॥


श्री सिद्धिविनायक जी की आरती (Shri Siddhivinayak Ji Ki Aarti )

जय देव जय देव, जय मंगल मूर्ति,
दर्शनमात्रे मन कामना पूर्ति...

सब धामों से धाम निराला, श्री वृन्दावन धाम(Sab Dhamo Se Dham Nirala Shri Vrindavan Dham)

सब धामों से धाम निराला,
श्री वृन्दावन धाम,

मां दुर्गा के चमत्कारिक मंदिर

भारत को आध्यात्म और साधना का प्रमुख केंद्र माना जाता है। वर्तमान में चल रहे महाकुंभ ने फिर से पूरे विश्व में यह बात पहुचाई है। नवरात्रि के अलावा यहां प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को भी दुर्गाष्टमी मनाई जाती है।

रविदास चालीसा (Ravidas Chalisa)

बन्दौ वीणा पाणि को , देहु आय मोहिं ज्ञान।

यह भी जाने