नवीनतम लेख
निशदिन तेरी पावन, ज्योत जगाऊँ मैं,
दीन कहे धनवान सुखी धनवान कहे सुख राजा को भारी ।
श्री राम जानकी कथा ज्ञान की श्री रामायण का ज्ञान
नवरात्रों की आई है बहार, जयकारे गूंजे मैया के,
नवरात्री का त्यौहार आया, वैष्णो मैया ने हमको बुलाया ॥
नौ नौ रूप मैया के तो, बड़े प्यारे लागे,
नौ दिन का त्यौहार है आया, ध्यान करो माँ नवदुर्गा का,
नटवर नागर नंदा, भजो रे मन गोविंदा,
नैनो में नींद भर आई बिहारी जू के, नैनो में नींद भर आई रमण बिहारी जू के
नैनन में श्याम समाए गयो, मोहे प्रेम का रोग लगाए गयो ।