नवीनतम लेख
नाकोड़ा के भैरव तुमको आना होगा, डम डम डमरू बजाना होगा ।
ओ मोटे मोटे नैनन के तू , ओ मीठे मीठे बैनन के तू
नैनो में तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम ॥
मुझे जो भी कुछ मिला है, तुमने ही सब दिया है,
ओ रामजी तेरे भजन ने, बड़ा सुख दीना,
ओ राही रुक जाना, जहाँ चितचोर बसे,
ओ पवन पुत्र हनुमान राम के, परम भक्त कहलाए,
ओ मेरे गोपाल कन्हैया, मोहन मुरली वाले,
ना मांगू मैं हीरे मोती, ना मांगू मैं सोना चांदी,
ओ मैया तेरी रहमतों ने, ये करिश्मा किया,