नवीनतम लेख
प्रभु हम पे कृपा करना, प्रभु हम पे दया करना ।
पूजन गौरी चली सिया प्यारी पूजन गौरी चली सिया प्यारी
पूछ रही राधा बताओ गिरधारी, मैं लगु प्यारी या बंसी है प्यारी ।
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो । पायो जी मैंने राम रतन धन पायो ।
राधे राधे कहिए लगदे नहीं रुपये
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी, राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी,
फूलो से अंगना सजाउंगी जब मैया मेरे घर आएंगी।
फूलों में सज रहे हैं, श्री वृन्दावन बिहारी,
फूल देई, छम्मा देई । जतुके दियाला, उतुके सई ॥
फूल भी न माँगती, हार भी न माँगती,