नवीनतम लेख
प्रभुजी मोरे/मेरे अवगुण चित ना धरो, समदर्शी प्रभु नाम तिहारो,
प्रभू तेरो नाम, जो ध्याए फल पाए सुख लाए तेरो नाम
सुख-वरण प्रभु, नारायण हे! दु:ख-हरण प्रभु, नारायण हे!
प्रभु सोच लो जग तुम्हे क्या कहेगा, अगर तेरा प्रेमी दुखड़े सहेगा,
प्रभु रामचंद्र के दूता, हनुमंता आंजनेया ।
प्रभु राम का सुमिरन कर, हर दुःख मिट जाएगा,
प्रभु राम का बनके दीवाना, छमाछम नाचे वीर हनुमाना,
प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला, तेरे नाम की मैं जपूं रोज माला ।
प्रभु को अगर भूलोगे बन्दे, बाद बहुत पछताओगे,
प्रभु जो तुम्हे हम, बताकर के रोये,