नवीनतम लेख
राम नाम जपते है, मस्ती में रहते है,
राम नाम ही सत्य है केवल, राम का गुणगान करो,
राम आ गए, धन्य भाग्य शबरी हर्षाए ॥
रक्षा करो मेरे राम, रक्षा करों मेरे राम,
रखवाला प्रतिपाला, मेरा लाल लंगोटे वाला,
रखो हाथ ढाल तलवार मुठ मजबूती, मुठ मजबूती ए धरदे रे जगदम्बा,
रख लाज मेरी गणपति, अपनी शरण में लीजिए ।
राजीव लोचन राम, आज अपने घर आए,
तू महलों में रहने वाली मैं जोगी जट्टा धारी हूँ
राजा राम आइये, प्रभु राम आइये,