नवीनतम लेख
प्रबल प्रेम के पाले पड़ के, प्रभु का नियम बदलते देखा ।
प्रेम हो तो श्री हरि का प्रेम होना चाहिए जो बने विषयों के प्रेमी उनको रोना चाहिए
प्रीत मे पूजे नाम तुम्हारा, गणपति जगत खिवैया,
प्रथमेश गजानन नाम तेरो, हृदय में पधारो मेहर करो,
जो रिद्धि सिद्धि दाता है, प्रथम गणराज को सुमिरूँ,
प्रार्थना है यही मेरी हनुमान जी, मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए,
राम नाम के साबुन से जो, मन का मेल भगाएगा,
राम नाम के दीवाने, पूजे जिनको दुनिया माने,
राम नाम का प्याला प्यारे, पि ले सुबहो शाम,
राम नाम का जादू, श्रीराम नाम का जादू,