नवीनतम लेख
राम कहानी सुनो रे राम कहानी । कहत सुनत आवे आँखों में पानी ।
राम का हर पल ध्यान लगाए, राम नाम मतवाला,
राम जी से पूछे जनकपुर की नारी, बता दा बबुआ लोगवा देत कहे गारी,
हर हर महादेव, हर हर महादेव, जय भवानी, जय भवानी,
दुनिया की चकाचौंध भूलूं मैं, राम सिया राम ही बोलूँ मैं
राम जपते रहो, काम करते रहो । वक्त जीवन का, यूँही निकल जायेगा ।
राम जन्मभूमि पर जाकर, जीत के दीप जलाएंगे,
रम गयी माँ मेरे रोम रोम में, रम गयी माँ मेरे रोम रोम में
राम दीवाना हो मस्ताना, झूमे देखो बजरंगबली,
राम धुन लागि श्री राम धुन लागि, मन हमारा हुआ,