नवीनतम लेख
आज बड़ा ही शुभ दिन, मंगलाचार सुनाओ रे,
राम लक्ष्मण के संग जानकी, जय बोलो हनुमान की,
राम को मांग ले मेरे प्यारे उम्र भर को सहारा मिलेगा
राम को देख कर के जनक नंदिनी, बाग में वो खड़ी की खड़ी रह गयी ।
राम को देख कर के जनक नंदिनी, बाग में वो खड़ी की खड़ी रह गयी।
राम के रंग में रंगा हुआ है, अंजनीसुत बजरंग बाला,
राम के नाम का झंडा लहरा है ये लहरे गा ये त्रेता में फहरा है कलयुग में भी फहरे गा ।
जय सियाराम, बोलो जय सियाराम जय सियाराम, बोलो जय सियाराम
जीवन का निष्कर्ष यही है, प्रभु प्रेम में लग जाना,
राम कहने से तर जाएगा, पार भव से उतर जायेगा।