नवीनतम लेख
संसार के लोगों से आशा ना किया करना, जब कोई ना हो अपना,
संसार का सारा सुख केवल, श्री राम तुम्हारे चरणों में,
संसार ने जब ठुकराया तब द्वार तेरे प्रभु आया ॥
दुनिया के मालिक को भगवान कहते हैं संकट के साथी को हनुमान कहते हैं॥
संकट हरनी मंगल करनी, कर दो बेडा पार,
संकट हरलो मंगल करदो, प्यारे शिव गौरा के लाल,
आ जाओ और किरपा पा लो, हफ्ते में दो बार,
सब कुछ मिला रे भोले, रहमत से तेरी
सब धामों से धाम निराला, श्री वृन्दावन धाम,
सब देव चले महादेव चले, ले ले फूलन के हार रे,