नवीनतम लेख
शंकर तेरी जटा से, बहती है गंग धारा,
शंकर तेरी जटा से, बहती है गंग धारा
शंकर शिव भोले उमापति महादेव शंकर शिव भोले उमापति महादेव
शंकर मेरा प्यारा, शंकर मेरा प्यारा ।
शंकर के द्वारे चले काँवरिया भोले के प्यारे चले काँवरिया
शंकर का डमरू बाजे रे, कैलाशपति शिव नाचे रे ॥
शंकर दयालु दूसरा, तुमसा कोई नहीं,
पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया । पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया ।
ऊँचे ऊँचे वादी में बसते हैं भोले शंकर
पार होगा वही, जिसे पकड़ोगे राम,