नवीनतम लेख
शेरावाली का सच्चा दरबार है, यहाँ पे भरते भक्तो के भंडार है,
शेरावाली का लगा है दरबार, जयकारा माँ का बोलते रहो,
शेरावाली दा चोला सुहा लाल, लाल माँ नु प्यारा लागे ॥
पार करो मेरा बेडा भवानी, पार करो मेरा बेडा।
शीश गंग अर्धंग पार्वती, सदा विराजत कैलासी ।
शरण तेरी आयो बांके बिहारी, शरण तेरी आयों बांके बिहारी ॥
शरण में हम तुम्हारे आ पड़े है, ओ भोले तेरे द्वारे आ पड़े है,
शरण में आये हैं हम तुम्हारी, दया करो हे दयालु भगवन ।
शरण हनुमत की जो आया, उसे पल में संभाला है,
शंकर जी का डमरू बाजे पार्वती का नंदन नाचे ॥