नवीनतम लेख
श्यामा तेरे चरणों की, राधे तेरे चरणों की,
श्याम के बिना तुम आधी, तुम्हारे बिना श्याम आधे,
श्याम ऐसो जिया में, समाए गयो री,
श्याम चंदा है श्यामा चकोरी, बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥
शुरू हो रही है राम कहानी, शुरू हो रही हैं राम कहानी,
श्रीनाथ बनके दीनानाथ बनके, चले आना प्रभुजी चले आना ॥
प्रनवउँ पवनकुमार, खल बन पावक ग्यान घन,
रामचंद्र कह गये सिया से, हे रामचंद्र कह गये सिया से,
रामा रामा रटो, करो सफल उमरिया,
रामा रामा रटते रटते, बीती रे उमरिया ।