नवीनतम लेख
जब जब पापी पाप बढ़ाए,धर्म पे ग्रहण लगाए। त्रिसूलधारी पाप मिटाने, इस धरती पर आए॥
पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के (पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के)
शेर पे सवार होके आजा शेरा वालिये। (शेर पे सवार होके आजा शेरा वालिये।)
पग पग ठोकर खाऊं, चल ना पाऊं, कैसे आऊं मैं घर तेरे। शक्ति दे माँ शक्ति दे माँ, शक्ति दे माँ शक्ति दे माँ॥
तीन ध्वजा तीनों लोक से आईं आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां
छूम छूूम छननन बाजे, मैय्या पांव पैंजनिया।
दरबार तेरा दरबारों में इक खास एहमियत रखता है उसको वैसा मिल जाता है जो जैसी नीयत रखता है
जय जय शेरा वाली मां, जय जय मेहरा वाली मां। जय जय ज्योता वाली मां, जय जय लाता वाली मां।।
जय माता दी,जय माता दी,जय माता दी जय माता दी,जय माता दी,जय माता दी