नवीनतम लेख
मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ, शेरों वाली जगदम्बे (मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ, शेरों वाली जगदम्बे)
शंकर चौड़ा रे, महामाई कर रही सोलह रे। सिंगार माई कर रही, सोलह रे
झूला झुलाये रहे वाह रे लंगूरवा। झूला झुलाये रहे वाह रे लंगूरवा।
सदा पापी से पापी को भी तुम, माँ, भव-सिंधु तारी हो फँसी मझधार में नैय्या को भी पल में उबारी हो
हो, लाली मेरी मात की, जित देखूँ तित लाल लाली देखन मैं गया, मैं भी हो ग्या लाल
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे माँ, तू मुझे दर्शन दे (माँ, तू मुझे दर्शन दे)
मढ़िया में जाके बोए जवारे, ऊंची पहड़िया में गाड़ दियो झंडा।
ओ, आए तेरे भवन, दे दे अपनी शरण ओ, आए तेरे भवन, दे दे अपनी शरण
सुनो सुनो, सुनो सुनो सुनो सुनो एक कहानी सुनो सुनो सुनो एक कहानी सुनो
लेके पूजा की थाली, ज्योत मन की जगा ली तेरी आरती उतारूँ, भोली माँ तू जो दे-दे सहारा, सुख जीवन का सारा तेरे चरणों पे वारूँ, भोली माँ