नवीनतम लेख
आओ सब महिमा गाये, मिल के हनुमान की,
आओ राम भक्त हनुमान, हमारे घर कीर्तन में,
ऐसे वर को क्या वरु, जो जनमे और मर जाये,
आओ बालाजी, आओं बालाजी,
आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी ॥
आओ आओ गजानन आओ, आके भक्तों का मान बढ़ाओ ॥
आओ आ जाओ भोलेनाथ, तेरे ख़यालों में खोया रहूं मैं,
आनंद ही आनंद बरस रहा बलिहारी ऐसे सद्गुरु की ।
आना मदन गोपाल, हमारे घर कीर्तन में,
पहिले पहिल हम कईनी, छठी मईया व्रत तोहर,