नवीनतम लेख
आ दरश दिखा दे मेरी माँ, तुझे तेरे लाल बुलाते है,
आये है गणेश बप्पा, आज मोरे आंगना,
आया पावन सोमवार, चलो शिव मंदिर को जाए,
आया हरियाली तीज का त्यौहार, महीना सावन का,
आया बुलावा भवन से, मैं रह ना पाई ॥
आउंगी आउंगी मैं अगले, बरस फिर आउंगी,
आता रहा है सांवरा, आता ही रहेगा,
आरंभ कीजिए, प्रारंभ कीजिए, त्रैलोक्य पूज्य है राम नाम, शुभारंभ कीजिए,
आपने अपना बनाया मेहरबानी आपकी, हम तो इस काबिल ही ना थे,
आओ विनायक म्हारे, आंगणिये पधारो,