नवीनतम लेख
तारा है सारा जमाना, श्याम हम को भी तारो ।
तर जाएगा ले नाम राम का, कहीं बीत ना जाए,
तन रंगा मेरा मन रंगा, इस रंग में अंग अंग रंगा,
स्वांसां दी माला नाल सिमरन मैं तेरा नाम, तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम,
सूरत बड़ी है प्यारी माँ की, मूरत की क्या बात है,
सूरज की किरण छूने को चरण, आती है गगन से रोज़ाना,
तन तम्बूरा, तार मन, अद्भुत है ये साज ।
तेरे चरणों में सर को, झुकाता रहूं,
तेरे चरण कमल में श्याम, लिपट जाऊ राज बनके ।
तेरे बिना श्याम, हमारा नहीं कोई रे,